बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर परिषदीय शिक्षकों के सेवा निवृत्त देयकों के भुगतान और पेंशन पत्रावली को शीघ्र निस्तारित किये जाने की मांग किया।
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि 31 मार्च 2020 को सेवा निवृत्त हुये शिक्षकों के समस्त देयकों की फाइल लम्बित है। ए.डी. पेंशन के द्वारा अनेक शिक्षकों के पेंशन की फाइल पर आपत्ति लगाकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को निस्तारण हेतु भेजा गया है किन्तु अभी तक सेवा निवृत्त शिक्षकों के समस्त देयकों के भुगतान एवं पेंशन पत्रावली के आपत्तियों के निस्तारण में रूचि नहीं ली जा रही है। बाल कृष्ण ओझा ने कहा है कि शिक्षा निदेशक बेसिक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सेवा निवृत्त हुये शिक्षकों के समस्त देयकों का अनिवार्य रूप से भुगतान कर दिया जाय। ज्ञापन के द्वारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि पेंशन पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण कराकर उसे ए.डी. पेंशन कार्यालय भेजा जाय जिससे इस महामारी के समय में शिक्षकों के जीविकोपार्जन में कोई कठिनाई न आने पाये।
जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी शामिल रहे।