बस्ती। कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीें ले रहा है। ऐसे कठिन समय में भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी थके हारे मुसाफिरों को बिस्कुट, पानी पिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं। बस्ती- गोरखपुर हाईवे पर खजौला चौकी के निकट शिविर लगाकार भाकियू पदाधिकारी मजदूरों की सेवा में जुटे हैं। मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल, मण्डल महासचिव शोभा राम ठाकुर, जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी, गौरीशंकर, सत्यराम, राजेन्द्र के साथ ही स्थानीय ग्रामीण योगदान कर रहे हैं।
मजदूरों के सहयोग में किसान भी पीछे नहीं, भाकियू करा रही है जलपान
May 11, 2020
Tags