ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को सादगी से लगा भण्डारा
बस्ती । ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण सादगी और शारीरिक दूरी बनाये रखते हुये पटवा धर्मकाटा के सामने सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश अरोरा के संयोजन में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके पूर्व कम्पनी बाग स्थित निज आवास पर भजन कीर्तन के साथ श्री हनुमान जी की आराधना किया गया।
पटवा धर्मकाटा के सामने लगे भण्डारे में अनेक प्रवासी श्रमिकों ने भी सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। ओम प्रकाश अरोरा ने कहा कि कोरोना संकट और लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा सबसे बडा धर्म है। भण्डारे को सम्पन्न कराने में जय प्रकाश अरोरा, सोनू पाण्डेय विशाल अरोरा, कवीश अरोरा, सनम सरदार, राय अंकुरम, चांदनी अरोरा, विमल अरोरा, शशि अरोरा, अंकिता अरोरा, लक्ष्मी अरोरा, दीक्षा अरोरा, हजारीलाल आदि ने योगदान दिया।
ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को सादगी से लगा भण्डारा
May 12, 2020
Tags