बस्ती । समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में समाजवादी राहत सामग्री और प्रवासी मजदूरों में जलपान कराये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को सपा नेताओं ने पटेल चौराहे पर थके हारे आ रहे श्रमिकों को जलपान कराया गया। इसी कड़ी में बेलवाडाडी, पिकौरा बख्श, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों में समाजवादी राहत सामग्री वितरित किया गया। सपा अध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने कहा कि गरीबों, मजदूरों की इतनी दयनीय स्थिति कभी नहीं थी। सरकारी संसाधन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। राहत सामग्री वितरण में अरविद सोनकर, महेश तिवारी, छोटू मिश्र, जावेद पिण्डारी, विनय आदि ने योगदान दिया।
जारी है सपा का सहयोग अभियान, प्रवासी मजदूरों को जलपान के साथ जरूरतमंदों में बांटा खाद्यान्न
May 11, 2020
Tags