,कलवारी, बस्ती
,ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी कलवारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा कलवारी थाना अंतर्गत चाय और पान की गुमटी चलाने वालों के यहां जाकर उनका हालचाल जाना तो पता चला की जब से लाक डाउन लागू हुआ है तब से जहां वे बेरोजगार हो चुके हैं जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है और परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है इसी कड़ी में कलवारी चौराहे पर पान की गुमटी चलाने वाले शंकरलाल भोला पान भंडार से बातचीत हुई उन्होंने बताया कि हम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं इसलिए बाहर जाकर कोई काम धंधा भी नहीं कर पा रहे हैं और घरों में रहने की वजह से हमारी आर्थिक स्रोत बंद हो चुके हैं हम लोगों तक कोई सहायता करने वाले लोग भी नहीं पहुंचते हैं और सरकार भी अति गरीब लोगों की मदद तो करती है लेकिन समस्या जो है वह मध्यमवर्गीय परिवारों से ज्यादा है इसी कड़ी में ठेला चलाकर रोजी रोटी चलाने वाले प्रदीप कुमार तथा किशन लाल उर्फ किसानू से बातचीत हुई तो उनकी स्थिति और भी दयनीय है किसानू ने बताया हमारे परिवार में कुल मिलाकर 7 सदस्य हैं जिन का भरण पोषण ठेला चलाने से ही होता था लेकिन लाक डाउन होने से सारे काम धंधे बंद हो चुके हैं ऐसी स्थिति में कुछ समझ में नहीं आ रहा परिवार का भरण पोषण कैसे किया जाए अब सरकार की सहायता ही एक उम्मीद बनी हुई है चाय और पान की गुमटी चलाने वाले लखनलाल ,रामधनी , विकास मिष्ठान भंडार, दिलीप चाय कार्नर, यादव चाय कार्नर के संचालक नकुल यादव से बातचीत हुई इन सभी का हाल जानने पर पता चला सभी की स्थिति एक जैसा ही है डॉ प्रेम त्रिपाठी ने आवश्यक सामग्री की सहायता के लिए आश्वासन दिया और कहा कि घर पर रहते हुए आप सभी देश की सेवा कर रहे हैं जल्दी ही आप लोगों को सहायता प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी तथा विनीत कुमार भी उपस्थित रहे।