बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना छावनी पुलिस द्वारा दिनांक 23.05.2020 को ग्राम सेवरालाला से अभियुक्त गण 1. अनवर अली पुत्र असगर अली ग्राम रामगढ़ खास थाना छावनी जनपद बस्ती 2.करामात पुत्र नन्हकू ग्राम नाल्हीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती के कब्जे से क्रमशः एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद चाकू नाजायज ,बड़ा पेचकस व एक अदद सरिया लोहे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना छावनी पर मुकदमा अपराध संख्या 119/20 धारा 401 भादवि0 120/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा 121/20 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरणः-
1. अनवर अली पुत्र असगर अली ग्राम रामगढ़ खास थाना छावनी जनपद बस्ती ।
2.करामात पुत्र नन्हकू ग्राम नाल्हीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष छावनी श्री हरेकृष्ण उपाध्याय
2.उप निरीक्षक अरुण कुमार
3.उप निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह
4.कांस्टेबल जितेंद्र गौड़ ,कांस्टेबल रोहित यादव,कांस्टेबल सूरज यादव ,कांस्टेबल इंद्रजीत पासवान थाना छावनी जनपद बस्ती ।