बस्ती । प्रवासी श्रमिकों के बीच कार्य करने वाले ग्रामीण विकास सेवा समिति की ओर से मास्क निर्माण के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर जनपद के 10 चयनित विकास खण्डों के 100 ग्राम पंचायतों के टी.बी., पीएल एचआईवी, ट्रक ड्राइबरों, गर्भवती महिलाओं में वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षय रोगियों और पीएल एचआईवी रोगियों को औषधि उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये समिति के सचिव रामललित यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के लिंक वर्कर स्कीम के तहत पिछले 7 वर्षो से एचआईवी एड्स नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। अब कोरोना संकट काल में चिन्हित परिवारों में समिति की कार्यकर्ताओं की ओर से जनपद के 100 ग्राम पंचायतों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है।
बताया कि लिंक वर्कर अम्बुज कुमार यादव, श्रवण कुमार, मोहम्मद अशरफ, सुनीता देवी, शानू गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, मनीषा, सोनी, उमेश, सिकन्दर, शीतल, गुड़िया आदि लोग वितरण में लगे हैं।
एचआईवी, क्षय रोगियों के घरों तक पहुंचा रहे हैं दवा, मास्क, सेनेटाइजर
May 14, 2020
Tags