बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व दबिश के दौरान दिनांक:-31.05.2020 समय 12:15 बजे दोपहर में मु0अ0सं0 64/2020 धारा 376/363/366 IPC व 3/4 पास्को अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त (1) राहुल कुमार यादव पुत्र भगवानदीन निवासी बेलवरिया जंगल टोला नगरा थाना गौर जनपद बस्ती
को हर्रैया टेम्पो स्टैंड बभनान में गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
(1) राहुल कुमार यादव पुत्र भगवानदीन निवासी बेलवरिया जंगल टोला नगरा थाना गौर जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण:-
(1) प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार दुबे थाना गौर जनपद बस्ती |
(2) हेड कांस्टेबल दुर्गविजय यादव थाना गौर जनपद बस्ती |
(3) हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव थाना गौर जनपद बस्ती |
(4) कांस्टेबल उमेश यादव थाना गौर जनपद बस्ती |
(5) महिला कांस्टेबल नीलम चौरसिया थाना गौर जनपद बस्ती