बस्ती
#पटवा_चेरिटेवल_ट्रस्ट_अध्यक्ष_दयाशंकर_पटवा, #उमाशंकर_पटवा के संयोजन में मुम्बई के पूर्वान्चल वासियों को खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर व नकद सहयोग उपलब्ध कराने के साथ ही बस्ती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर आदि लगातार वितरित किया जा रहा है.
#ट्रस्ट_अध्यक्ष_दयाशंकर_पटवा ने कहा कि समूची दुनियां में ऐसी महामारी कभी नहीं आयी थी जब सब कुछ ठप हो गया है. सर्वाधिक मुश्किल में वे श्रमिक है जो रोजी रोटी की तलाश में महानगरों में गये थे. बताया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई श्रमिक या उनका परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये. लॉक डाउन तक मुम्बई और बस्ती में लगातार सहयोग का सिलसिला जारी रखा जायेगा.
रेलवे स्टेशन बस्ती, गांधी नगर, जयपुरवा,सहित अनेक गांवों में जरूरतमंदों में राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया. खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से संजय त्रिपाठी वैश्य राम गोपाल कसौधन राजेश अग्रहरि राम मनोहर कसौधन सतिराम वर्मा श्री राम चौधरी आदि योगदान कर रहे हैं. वितरण में स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है.