बस्ती
ज्येष्ठ मंगल के शुभ अवसर पर कोरोना वायरस की समाप्ति हेतु आज जिला कार्यालय पर रुद्राभिषेक एवं यज्ञ करके विश्व कल्याण की कामना करते हुए जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी जी ने भगवान भोले शंकर से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की साथ ही शारीरिक दूरी बनाकर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने घर पर रहते हुए यज्ञ हवन करें एवं सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनमानस मास्क का प्रयोग अवश्य करें प्रभारी जी ने कहा कि ज्येष्ठ मंगल के पावन अवसर पर पुजारी सहित सात लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करके रुद्राभिषेक एवं हवन अनुष्ठान को संपन्न किया साथ ही प्रभारी जी ने कहा जैसे पूर्व में हमारे ऋषि मुनि बड़े से बड़े रोगो का पूजा पाठ हवन यज्ञ मंत्र जाप करके नष्ट करते थे उसी प्रकार आज हम सब आवाहन करते हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर पूजा पाठ करके इस कोरोना वायरस को समाप्त करें।
जिला प्रभारी जी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि जिस प्रकार से आपके द्वारा ताली थाली बजाकर दीपक और मोमबत्ती जलाकर देशवासियों का उत्साहवर्धन करके कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति दी है उसी क्रम में यदि एक बार पूरा देश हवन पूजन रुद्राभिषेक एक साथ करें तो निश्चित तौर पर कोरोना वैश्विक महामारी जड़ से समाप्त हो जाएगा एक बार प्रधानमंत्री जी के द्वारा हवन यज्ञ रुद्राभिषेक का आवाहन यदि हो तो निश्चित तौर पर देश कोरोना मुक्त होगा और पूरा विश्व इसका नकल करेगा
इस अवसर पर बबूल निषाद, विनय सिंह ,विवेक सिंह ,आकाश सिंह, आलोक रंजन , देवस्य मिश्र आदि रहे।