बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में 22 अप्रैल को संस्था के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार, अध्यक्ष लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के युवा स्काउट गाइड रोवर रेंजर और यूनिट लीडर के साथ प्रथम वर्च्युअल यूथ फोरम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 558 प्रतिभागियों ने ऑन लाईन प्रतिभाग किया। पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, ललिता प्रदीप प्रादेशिक आयुक्त गाइड, आनंद सिंह रावत,कुसुम मनराल,राजेन्द्र सिंह हंसपाल,देवकी शोभित,कामिनी श्रीवास्तव ने फोरम को संबोधित किया।
सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला, राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार,राज कुमार कौशिक निदेशक भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय ने पृथ्वी दिवस की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
कोविड-19 से सावधानी और बचाव पर डॉ.तरुण विरमानी, एमएके मेक्की अध्यक्ष इंडियन स्काउट और गाइड फेलोशिप नई दिल्ली ने प्रदेश के युवाओं द्वारा इस वैश्विक महामारी में किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
वर्चुअल फोरम में बस्ती से आईटी कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह,सत्या पाण्डेय ने हिस्सा लिया। योगेश कुमार सोनी टीवी पैनलिस्ट, देव राज ग्रिमराज डब्ल्यूओएसएम कंसल्टेंट नेपाल स्काउट्स ने संबोधित किया।
एस प्रसन्ना निदेशक एपीआर,मैसेंजर ऑफ पीस प्रॉजेक्ट मनिला फिलीपींस,कमल पांचाल यूनाइटेड नेशन की सहभागिता रही।
वर्चुअल यूथ फोरम संचालन में अश्वनी श्रीवास्तव,अदनान हाशमी, प्रदीप शर्मा, सुंदरम शुक्ला, सचिन पटेल ने योगदान दिया।
स्काउट गाइड का वर्चुअल यूथ फोरम सम्पन्न
April 23, 2020
Tags