बस्ती-अपने को बचाते हुए गरीबों असहाय पीड़ितों जरूरतमंदों को यथासंभव मदद करना व केरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देते हुए सरकार जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का अक्षरसह पालन करने का अनुरोध करते हुए साबुन मास्क बांट रहा हूं उक्त विचार शहरी क्षेत्र के सिविल लाइंस राणा प्रताप चौक एरिया में दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा उन्होंने कहा कि घर घर पैदल अकेले जाकर जरूरतमंदों को अति आवश्यक दैनिक उपभोग के वस्त दे रहा हूं साथ ही उनसे अपील कर रहे हैं कि सरकार जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अक्षर से पालन करते हुए अपने घर में हर हाल में बने रहें यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा है तो आप जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं श्री गोस्वामी ने कहा की दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जब तक यह महा मरिया वायरस खत्म नहीं हो जाता है तब तक जनता को जागरूकता के साथ-साथ मास्क सेनेट राइम्स साबुन का वितरण करता रहूंगा ।
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारागरीबों असहाय पीड़ितों जरूरतमंदों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं बांटी जा रही है
March 26, 2020