बस्ती___ भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च दिन रविवार "जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू"
भाजपा के समस्त कार्यकर्ता नेता पदाधिकारियों से आग्रह है की इस मुहिम मे अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए , लोगों को जागरूक करें और स्वयं कर्फ्यू के दिन घर के बाहर ना निकले , यह दिन देश सेवा में कर्तव्य पालन का बड़ा दिन होगा। आवश्यक सेवा में लगे अपने भाइयों को जैसे पुलिस, सफाई कर्मियों ,अस्पतालों ,परिवहन , मीडिया , सेना, में कार्य करने वाले, अपनी परवाह ना करते हुए मानवता की सेवा के लिए खतरा उठाते हुए अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं । हम ऐसे सभी राष्ट्र रक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। ठीक शाम 5:00 बजे हम अपने घर के दरवाजों पर बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली, थाली ,घंटी ,शंख बजाकर उनका हौसला बढ़ाएं ।
22 मार्च दिन रविवार "जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू"--महेश शुक्ल जिलाध्यक्ष भाजपा
March 20, 2020
Tags