बस्ती राजा के संरक्षण में बनेगा ट्रस्ट, सती माता मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
बस्ती । नगर पालिका क्षेत्र के मुरलीजोत में स्थित कब्रिस्तान और उसके निकट स्थित सती माता मंदिर विवाद को राजा ऐश्वर्यराज की उपस्थिति में दोनों पक्षों से वार्ता के बाद सुलझा लिया गया है। राजभवन पर दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी कि सती माता मंदिर के वर्तमान में जो नींव व पिलर दक्षिणी तरफ बना है उस पर 10 फिट की दीवाल बनाया जायेगा, दीवाल के दक्षिण बाबा मस्तान शाह के कब्रिस्तान की तरफ खिड़की दरवाजा आदि नहीं लगाया जायेगा, सती माता मंदिर का जीर्णोद्धार कर सुन्दरीकरण, इण्टर लाकिंग आदि कार्य करने पर किसी भी पक्ष को कोई आपत्ति नहीं होगी। दोनों पक्ष कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी प्रकार की क्षति हो और कौमी एकता प्रभावित हो। कब्रिस्तान व सती मंदिर दोनों के लिये ट्रस्ट बनेगा जिसके संरक्षक राजा साहब बस्ती होंगे।
राजभवन पर हुई वार्ता के दौरान कब्रिस्तान के पक्ष से हैदर अली, निसार, सेराज एवं सती माता मंदिर के पक्ष से नन्द किशोर साहू, सुभाष अग्रहरि, राजेश कसौधन, परशुराम चौधरी, आशीष, देवेन्द्र, अशोक आदि शामिल रहे।
आपसी सौहार्द से सुलझ गया कब्रिस्तान, सती माता मंदिर का विवाद
February 15, 2020
Tags