नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया युवा सप्ताह
युवा सन्यासी विवेकानन्द के संदेशों से प्रेरणा लें युवा
बस्ती । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती से 19 जनवरी 8 दिन तक चलाये जाने वाले युवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत कोतवाली रोड स्थित कार्यालय से हुआ। जिला युवा समन्यक गोपाल भगत ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संसार वे अपने तरह के अलग संयासी थे जिन्होने संचार के नये आयाम प्रस्तुत किये। उनका जीवन जितना छोटा है प्रकाश पथ उतना ही सशक्त। उनका संदेश सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होने युवाओं का आवाहन किया के वे विवेकानन्द के मानव सेवा संदेश को सूत्र के रूप में आत्मसात करें और स्वच्छता, सेवा, विकास, जल संरक्षण आदि के क्षेत्र में समर्थ भारत की रचना में योगदान दें। उन्होने इस अवसर पर 40 युवा मण्डल अध्यक्षों को फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत स्पोटर्स किट वितरित किया। बताया कि 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जिससे नेहरू युवा केन्द्रों के लोग बढ चढकर हिस्सा लें।
कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने युवाओं को आपदा की स्थिति में बचाव की जानकारी देने के साथ ही सन्दर्भ सामग्री वितरित किया।
नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूल कुमारी, प्रेमचन्द्र मौर्य, प्रशान्त सिंह, सूरज कुमार, जय प्रकाश, प्रेमचन्द्र मौर्य, ममता चौधरी, मिट्ठू भारती, सुमन देवी, रेनू श्रीवास्तव, राधिका, मंजू दिवाकर, सूर्य प्रकाश के साथ ही युवा मण्डलों के पदाधिकारी शामिल रहे।
नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया युवा सप्ताह
January 12, 2020
Tags