13 जनवरी 2020 को विवाह मण्डप परिसर सिविल लाइंस बस्ती में सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक आयोजित चैरिटी शो
"आओ नया साल मनाएँ एक बिटिया की जान बचाएं" कार्यक्रम में आमंत्रित करते उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित, रंगमंच पर देश में बस्ती का सम्मान बढ़ाने वाली मशहूर गायिका , शिखा मेमोरियल संगीत संस्थान की संस्थापक निदेशक डॉ० रंजना अग्रहरि जी और समाजसेवा में दुनिया के पैमाने पर एक शशक्त हस्ताक्षर संस्था रोटरी क्लब बस्ती के अग्रदूत साथियों एवं वयोबृद्ध संरक्षक साहित्यकार श्री भद्रसेन सिंह बन्धु जी को आमंत्रित करते हुए।
आइए आप सब भी इस समारोह का हिस्सा बनें और 05 वर्षीय अपने शहर की बेटी माही के दिल के ऑपरेशन में आर्थिक सहायता कर मानव धर्म निभाएं।
आओ नया साल मनाएँ एक बिटिया की जान बचाएं"
January 09, 2020
Tags