सामाजिक बदलाव के लिये पहल करें शिक्षक- मण्डलायुक्त
शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन गोष्ठी में हुआ विमर्श
बस्ती । शिक्षा के द्वारा केवल ज्ञान ही नहीं सामाजिक बदलाव की भी जरूरत है। गुरूजनों को इसका दायित्व उठाना होगा कि वे ऐसी पीढी का निर्माण करें जो देश के विकास में अपना योगदान करने में सक्षम हो। यह विचार मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने व्यक्त किया। वे बुधवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसाजागीर में आयोजित ' जन सहभागीय शैक्षणिक नवाचार शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन, स्वच्छता, पर्यावरणीय संरक्षण अभिभावक उन्मुखीकरण' संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि शिक्षक समाज बदलने में समर्थ है, आज के वर्तमान समस्या जीवन की जटिलताओं से भी छात्रों को परिचित कराना होगा।
संगोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा, डा. शिव प्रसाद, राकेश पाण्डेय आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षा के महत्व और उसके व्यवहारिक आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका उर्मिला मिश्र ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्राम प्रधान राम मूरत ने कहा कि शिक्षकों के सामूहिक प्रयास और विधायक दयाराम चौधरी के सहयोग से विद्यालय निरन्तर उपलब्धियां अर्जित कर रहा है।
कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, अखतरून्निशां, आंचल पाल, संज्ञा, अवन्तिका, अनुपम, प्रीती, मुनिराम वर्मा, कृष्ण कुमार, रामशंकर, रामसजन यादव, सुखराम, रामचरित्र चौधरी, विजय प्रताप वर्मा, हरिओम, अनिल के साथ ही अभिभावक विश्राम, शिव मूरत, गोरखनाथ, गायत्री, रामचरित्र, शिव पूजन, रामभवन यादव, भगवानदास, भगवानदत्त, बेचूं राम के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे।
शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन गोष्ठी में हुआ विमर्श
December 05, 2019
Tags