*आगामी वर्ष 2020 में तारीख लिखते समय रखें यह सावधानी*
*आगामी वर्ष 2020 में कोई भी तारीख लिखते समय, हमें इसके पूर्ण प्रारूप में ही लिखना चाहिए, उदाहरण के लिए 31/01/2020 लिखें, 31/01/20 के रूप में नहीं, क्योंकि कोई भी इसे अपनी सुविधानुसार 31/01/2000 या 31/01/2019 या किसी भी वर्ष के बीच में बदल सकता है।*
*यह समस्या केवल इस वर्ष ही बनी रहेगी। इसलिए इस बारे में ज्यादा सतर्क रहें। कोई भी दस्तावेज प्राप्त करते समय इसे ना लिखें और ना ही इसे स्वीकार करें।*