सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का जिला कृषि अधिकारी डा० बाबू राम ने लिया संज्ञान
जिला कृषि अधिकारी डा० बाबू राम ने टीम के साथ मौर्य खाद व बीज भंडार त्रिलोकपुर की दुकान पर शाम 7.15 बजे मारा छापा
कृषि विभाग की टीम के छापा के दौरान मौर्य खाद व बीज भण्डार संचालक मौके पर दुकान से हुआ गायब
जिला कृषि अधिकारी ने मौर्य खाद व बीज भण्डार संचालक को स्टाक रजिस्टर , वितरण रजिस्टर व POS मशीन जांच कराने का दिया निर्देश
मौर्या खाद व बीज भण्डार विक्रेता दुकान से बाहर होने के कारण कृषि विभाग टीम को नही मिल पाया स्टाक रजिस्टर , वितरण रजिस्टर व POS मशीन
सरकारी मूल्य से अधिक यूरिया खाद की बिक्री की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ मौर्य खाद व बीज भण्डार पर मारा था छापा
सभी अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद मामले में साक्ष्य मिलने पर मौर्य खाद व बीज भण्डार की दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित हुआ - जिला कृषि अधिकारी
बस्ती जिले के विकासखंड हर्रैया के अंतर्गत त्रिलोकपुर बाजार में स्थित मौर्य खाद व बीज भण्डार की दुकान पर अधिक दामों पर बेची जा रही यूरिया खाद से जुड़ा मामला ।