कुशीनगर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आर. के. एम. मेमोरियल एकेडमी सम्मे नगर, परोरहा में बच्चों द्वारा प्रभातफेरी तथा ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर श सूरत नारायण मणि त्रिपाठी जी ने ध्वजारोहण किया तथा दो बच्चों, जिनके पिता की आकस्मिक दुर्घटना में पिछले मई माह में मृत्यु हो गई थी के उच्च शिक्षा तक का खर्च उठाने की उद्घोषणा के साथ साथ बच्चों के दादी को अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्हें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रमों का मंचन किया गया जिसमें संस्था के अध्यापक/अध्यापिकाओं के परिश्रम को अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर संस्था के सचिव श्री शिव शंकर मणि त्रिपाठी, प्रबंधक श्री राजेश मणि त्रिपाठी (बब्लू त्रिपाठी), बच्चों के अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र प्रताप सिंह जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।