बस्ती
कोषागार बस्ती में तैनात लेखाकार शशिकान्त नन्दन के पिता रामकिशोर की आज दोपहर में असमयिक मृत्यु हो गयी है। दिवन्गत आत्मा की शान्ति हेतु कोषागार कार्यालय में शोक सभा की गयी। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने दी है। श्री त्रिपाठी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि दिवन्गत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिवार मंे हुयी अपूर्णनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
---------